Saturday, March 15, 2025
Homeमध्यप्रदेशUmaria News: युवक की डूबने से की मौत, जोहिला नदी में मिला...

Umaria News: युवक की डूबने से की मौत, जोहिला नदी में मिला शव, मछली पकड़ने का करता था काम

उमरिया जिले के नौरोजबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टकटई बैरंग टोला निवासी मोहनलाल बैगा पिता स्व. समनू बैगा की जोहिला नदी (कुरकुचा घाट) में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार, मोहनलाल बैगा मछली पकड़ने का कार्य करता था। वह 11 मार्च को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में उसका शव नदी के किनारे पानी में मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: होली पर 40 के करीब पहुंचा पारा,मार्च में 4 दिन लू का अलर्ट, ज्यादा तपेंगे इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर

मोहनलाल बैगा की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन प्रभावित परिवार को आवश्यक आर्थिक सहायता और सहयोग प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: इंदौर में इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण छह माह लेट, पिछले साल अगस्त में आई थी टीम

सुरक्षा को लेकर प्रशासन की अपील

यह घटना गर्मी के मौसम में जलस्त्रोतों से जुड़े खतरों को उजागर करती है। पुलिस एवं प्रशासन ने नागरिकों से नदी-तालाबों के किनारे सावधानी बरतने और गहरे पानी में जाने से बचने की अपील की है। ग्रामीणों को भी ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

बदले के लिए वारदात, देखें वीडियो..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments