Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़हसदेव पावर प्लांट में लगी आग, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन बंद

हसदेव पावर प्लांट में लगी आग, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन बंद

Last Updated:

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव पावर प्लांट में भीषण आग लगी, जिससे 210 मेगावाट की 2 यूनिट में उत्पादन बंद करना पड़ा. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम ने घंटों मशक्कत की.

CG News: हसदेव पावर प्लांट में लगी आग.

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के कोरबा में बड़ा हादसा
  • हसदेव पावर प्लांट में भड़की आग
  • आग की वजह 210 मेगावाट की यूनिट में उत्पादन बं

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भयंकर आगजनी की घटना हो गई. जिले के हसदेव पावर प्लांट में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग आईटीएस ट्रांसफार्मर तक पहुंच गया. लोगों ने फौरन आग लगने की जानकारी दमकल को दी. फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फिर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग क्यों और कैसे लगी, इसकी जांच की जाएगी. आग इतना भीषण था कि 210 मेगावाट की 2 यूनिट में बिजली उत्पादन बंद करना पड़ा है.

कोरबा के दर्री क्षेत्र में संचालित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव थर्मल पावर प्लांट के स्विच यार्ड में भीषण आग लग गई. आग ने प्लांट के आईटीएस ट्रांसफार्मर को अपने चपेट में ले लिया. आधा दर्ज दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

बिजली उत्पादन हुआ प्रभावित

बताया कि प्लांट में बनने वाली बिजली को यह ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने के करंट में बदलता है. ऐसे में प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3और 4 से उत्पादन बंद करना पड़ा. आग तेजी से फैलने से 2 से 3 यूनिट के अन्य ट्रांसफार्मर तक भी पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने की कोशिश जारी है. आस-पास से गुजर रहे लोग आग की लपटों को देख रुक गए. वहीं धुंए का काला गुबार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: Khandwa News: 3 दिन में…बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर खुलेआम किया पोस्ट

इस पावर प्लांट में 210 मेगावाट की 4 यूनिट और 500 मेगावाट की एक यूनिट है. अभी जब गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है तब इस हादसे से 210 मेगावाट की 2 यूनिट में उत्पादन बंद करना पड़ा है.  प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि इस घटना में करोड़ों का नुकसान अनुमान लगाया जा रहा है. ट्रांसफार्मर के अलावा बड़ी क्षति विद्युत उत्पादन बंद करने से होगी. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. संयंत्र के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. फिलहाल जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

homechhattisgarh

हसदेव पावर प्लांट में लगी आग, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन बंद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments