Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में खुली प्रीमियम शराब शॉप, शोरूम जैसा लुक, मिलेगा हर ब्रांड

बिलासपुर में खुली प्रीमियम शराब शॉप, शोरूम जैसा लुक, मिलेगा हर ब्रांड

Last Updated:

बिलासपुर में शिव टॉकीज चौक के पास एक प्रीमियम शराब शॉप खोली गई है, जिसमें व्हिस्की, वाइन, रम आदि के सभी लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध हैं. यह दुकान आधुनिक सुविधाओं से लैस है और कॉर्पोरेट शोरूम जैसी दिखती है.

X

बिलासपुर में शराब प्रेमियों के लिए शुरू हुआ प्रीमियम शराब दुकान.

हाइलाइट्स

  • बिलासपुर में खुली पहली प्रीमियम शराब शॉप.
  • शॉप में व्हिस्की, वाइन, रम आदि के सभी ब्रांड उपलब्ध.
  • दुकान का लुक कॉर्पोरेट शोरूम जैसा.

सूर्य प्रकाश सूर्यकांत/बिलासपुर. बिलासपुर के शराब प्रेमियों के लिए एक नई सौगात आई है. शहर के शिव टॉकीज चौक के पास आबकारी विभाग ने एक प्रीमियम शराब शॉप खोली है, जो अपने आकर्षक और शोरूम जैसे लुक के कारण चर्चा का विषय बन गई है. इस नई पहल का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना और राजस्व बढ़ाना है.

प्रीमियम ब्रांड की पूरी रेंज
इस प्रीमियम शॉप में व्हिस्की, वाइन, सिंगल माल्ट व्हिस्की, ब्रांडी, रम, जिन, वोदका और बीयर के सभी लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध हैं. हर ब्रांड को अलग-अलग काउंटर पर व्यवस्थित रूप से सजाया गया है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद की शराब चुनने में आसानी होगी.

कॉर्पोरेट लुक में बदली शराब दुकान
पहले तारबाहर चौक के पास संचालित इस दुकान को अब मारुति शोरूम के सामने आकर्षक रूप में तैयार किया गया है. जिला कलेक्टर के निर्देश और सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में इस प्रीमियम शॉप को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे यह किसी बड़े कॉर्पोरेट शोरूम जैसी नजर आती है.

ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा
शराब खरीदने के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए इस दुकान में विशेष व्यवस्था की गई हैं. ग्राहकों को एक ही स्थान पर प्रीमियम ब्रांड्स की पूरी रेंज उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे आराम से अपनी पसंद की शराब का चुनाव कर सकें. बिलासपुर में यह नई प्रीमियम शराब शॉप न सिर्फ शराब प्रेमियों के लिए बल्कि शहर के व्यापारिक विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.

प्रीमियम शराब दुकानों की शुरुआत
सहायक आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि इस प्रीमियम शराब दुकान को मेट्रो सिटी की तर्ज पर संचालित किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसी प्रीमियम दुकानों की स्थापना करना है, यहां उच्च गुणवत्ता वाली शराब की मांग अधिक हो. इसी दिशा में काम करते हुए, हम उन इलाकों की पहचान कर रहे हैं जहां प्रीमियम शराब के खरीदारों की संख्या अधिक है. आने वाले समय में मंगला और सरकंडा जैसे क्षेत्रों में भी ऐसी प्रीमियम शराब दुकानों की शुरुआत की जाएगी.

homechhattisgarh

बिलासपुर में खुली प्रीमियम शराब शॉप, शोरूम जैसा लुक, मिलेगा हर ब्रांड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments