Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़चैतन्य बघेल को क्या सच में मिला ED का समन, भूपेश बघेल...

चैतन्य बघेल को क्या सच में मिला ED का समन, भूपेश बघेल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Last Updated:

Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि उनके बेटे चैतन्य को ईडी का कोई समन नहीं मिला है. उन्होंने ईडी पर झूठी अफवाह फैलाने और जांच को सजा बनाने का आरोप लगाया. उनका कहना है…और पढ़ें

CG News: भूपेश बघेल ने ईडी पर साधा निशाना.

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
  • बोले- बेटे चैतन्य को नहीं मिला ईडी का समन
  • ईडी पर झूठी अफवाह फैलाने का लगाया आरोप

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के ईडी के दफ्तर में पेश होना था. अब इस पूरे मामले को लेकर खुद उनके पिता भूपेश बघेल ने चौंकाना वाला खुलास किया है. उन्होंने दावा किया कि चैतन्य को ईडी का कोई समन नहीं मिला है. नोटिस ही नहीं मिला तो जाने का सवाल ही नहीं है. अगर नोटिस आता भी है तो वो जरूर उपस्थित होंगे. मेरे मुख्यमंत्री होते हुए भी उन्होंने उसे बुलाया था, वो गए भी थे. ईडी इस तरह हाईप क्रिएट करती हैं. झूठी अफवाह फैलाते हैं. चैतन्य बघेल कोई राजनीतिक व्यक्ति तो हैं नहीं. वो एक सामान्य व्यक्ति हैं, खेती बाड़ी करते हैं.

भूपेश बघेल ने कहा कि दरअसल ईडी इसी तरह से झूठी अफवाह फैलाती है. अब मेरे घर में छापों के दौरान अफवाह नोट गिनने की मशीन लेकर आए थे. यह सही है कि ED की जांच ही सजा बन गई है. 2021 से शराब घोटाले को लेकर जांच चल रही है. आज तक इस मामले में ट्रायल शुरू नहीं कर पाए. फाइनल रिपोर्ट तक सबमिट नहीं कर पाए है. अब तक सिर्फ जांच ही चल रही, इसलिए जांच ही सजा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे लेकर ED को लताड़ लगाई है. CD मामले में ऐसा ही हुआ. 7 साल केस चला, फिर डिस्चार्ज कर दिए. जैसे ही कोर्ट में ट्रायल के लिए गए, कोर्ट ने डिस्चार्ज कर दिया.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

केंद्रीय एजेंसियों की छापेमार कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां अफ़वाह फैलाने का काम करती है. मेरे घर के अंदर नोट गिनने की मशीन मंगाई गई. नोट गिनते हुए वीडियो वायरल किया गया. हमारा फोन ईडी के पास जब्त था. फिर वीडियो किसने बनाया, किसने वीडियो मीडिया में दी. ईडी इस तरीके से बदनाम करने का काम करती है और स्टोरी प्लान करती है.

ये भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराई. फिर हवा में उछली कार, सन्न कर देगा दुर्ग हादसे का ये VIDEO

क्या ईडी की जांच ही सजा है, इस मामले में भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी की जांच ही सजा है. 2021 से मामले की जांच हो रही है, आज 4 साल हो गए. अब तक ट्रायल शुरू नहीं कर पाए है. फाइनल रिपोर्ट सबमिट नहीं हो पाई है. इससे साफ है कि ईडी की जांच ही सजा है.

homechhattisgarh

चैतन्य बघेल को क्या सच में मिला ED का समन, भूपेश बघेल ने किया खुलासा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments