Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़Dangerous Disease: छत्तीसगढ़ के इस जिले में अचानक बढ़ने लगे HIV के...

Dangerous Disease: छत्तीसगढ़ के इस जिले में अचानक बढ़ने लगे HIV के मरीज

श्रवण कुमार महंत

अंबिकापुर. HIV को मात देने हर साल सरकार जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बाद भी HIV की मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. इसमें छत्तीसगढ़ का सरगुजा भी अछूता नहीं है. इस ला इलाज बीमारी के चपेट में सरगुजा जिले के 1560  मरीज हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. मरीजों का आंकड़ा हर साल तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस ला इलाज बीमारी का प्रमुख कारण असुरक्षित यौन संबंध को बताते है. जिले में करीब 1 हजार से अधिक युवतियां देह व्यापार के दलदल में फंसी हुई हैं. कुछ युवतियां लोगों के चंगुल में फंसी है तो कुछ की आर्थिक मजबूरी है.

सरगुजा में HIV के बढ़ते आंकड़ों की बात की जाए तो  2023 में 290 HIV मरीज रजिस्टर्ड हुए थे लेकिन 2024 में 361 मरीज रजिस्टर्ड हो चुके है. प्रतिशत की बात की जाए तो 60 से 70 प्रतिशत HIV मरीजों में बढ़ोती हुई है, जिसमें सबसे अधिक अंबिकापुर में 400 HIV के संक्रमित मरीज हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सरगुजा के नेशनल हाइवे सड़क किनारे के इलाके में सबसे ज्यादा HIV के केस निकल रहे है, जो सरगुजा के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर आया क्यूट लड़के का फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिदा हो गई लड़की, पहले हुई दोस्ती, फिर मिला बड़ा धोखा

डराने वाले हैं आंकड़े

बहरहाल डॉक्टरों के मुताबिक लोगों में जागरूकता के कारण HIV के छिपे केस भी सामने निकल कर आ रहे है. इसकी वजह से HIV के आंकड़े बढ़कर दिखाई देने लगे है, लेकिन बीते 3-4 सालों के मुकाबले वर्तमान के HIV मरीजों के आंकड़े डराने लगे है.

Tags: Ambikapur News, Chhattisgarh news, Hiv aids

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments