Tuesday, January 14, 2025
Homeमध्यप्रदेशAgar Malwa News: करंट लगने से हो युवक की मौत, लाइनमैन ने...

Agar Malwa News: करंट लगने से हो युवक की मौत, लाइनमैन ने कहा था- तुमने परमिट ले लिया है, अब पोल भी शिफ्ट कर लो

मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के एक ग्रामीण को खुद पोल शिफ्ट करने का काम महंगा पड़ गया। शिफ्टिंग के समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और लाइनमैन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

पिपलोन चौकी पर पदस्थ हेड कांस्टेबल डी.एस. यादव ने बताया कि आगर मालवा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहरखेड़ी में पोल पर तार जोड़ते समय एक 27 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने लाइनमैन विनोद शर्मा पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। बतया गया कि गांव का ही गोविंद सिंह (पिता बने सिंह) बिजली लाइन का तार जोड़ रहा था, जिस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि लाइनमैन विनोद शर्मा खुद नहीं आया और फोन पर ग्रामीणों से कहा कि तुमने परमिट ले लिया है, अब पोल शिफ्ट कर लो।

ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से पोल शिफ्ट कर लिया और तार डालने लगे, लेकिन कुछ समय बाद अचानक लाइट आने से गोविंद की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पिपलोन चौकी पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments