श्रवण कुमार महंत
अंबिकापुर. HIV को मात देने हर साल सरकार जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बाद भी HIV की मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. इसमें छत्तीसगढ़ का सरगुजा भी अछूता नहीं है. इस ला इलाज बीमारी के चपेट में सरगुजा जिले के 1560 मरीज हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. मरीजों का आंकड़ा हर साल तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस ला इलाज बीमारी का प्रमुख कारण असुरक्षित यौन संबंध को बताते है. जिले में करीब 1 हजार से अधिक युवतियां देह व्यापार के दलदल में फंसी हुई हैं. कुछ युवतियां लोगों के चंगुल में फंसी है तो कुछ की आर्थिक मजबूरी है.
सरगुजा में HIV के बढ़ते आंकड़ों की बात की जाए तो 2023 में 290 HIV मरीज रजिस्टर्ड हुए थे लेकिन 2024 में 361 मरीज रजिस्टर्ड हो चुके है. प्रतिशत की बात की जाए तो 60 से 70 प्रतिशत HIV मरीजों में बढ़ोती हुई है, जिसमें सबसे अधिक अंबिकापुर में 400 HIV के संक्रमित मरीज हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सरगुजा के नेशनल हाइवे सड़क किनारे के इलाके में सबसे ज्यादा HIV के केस निकल रहे है, जो सरगुजा के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है.
डराने वाले हैं आंकड़े
बहरहाल डॉक्टरों के मुताबिक लोगों में जागरूकता के कारण HIV के छिपे केस भी सामने निकल कर आ रहे है. इसकी वजह से HIV के आंकड़े बढ़कर दिखाई देने लगे है, लेकिन बीते 3-4 सालों के मुकाबले वर्तमान के HIV मरीजों के आंकड़े डराने लगे है.
Tags: Ambikapur News, Chhattisgarh news, Hiv aids
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 11:46 IST