Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़MP-CG News: इंदौर में 26 कोचिंग सील, महतारी वंदन योजना के मिलेंगे...

MP-CG News: इंदौर में 26 कोचिंग सील, महतारी वंदन योजना के मिलेंगे पैसे

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Latest News Updates: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद इंदौर में भी जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. सुरक्षा खामी मिलने पर अब तक 26 कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया है. अब तक तीन दर्जन जगहों पर कार्रवाई की गई है. दिल्ली की घटना के बाद इंदौर में प्रशासन और नगर निगम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इधर, इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संपर्क विभाग की 4 दिवसीय बड़ी बैठक इंदौर में होगी. 4 अगस्त तक अलग-अलग सत्र चलेंगे. इस बैठक में शामिल होने 150 से ज्यादा पदाधिकारी और कई दिग्गज देर शाम तक इंदौर पहुंचेंगे. 180 से ज्यादा संपर्क विभाग के पदाधिकारी सत्र में मौजूद रहेंगे. बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले, सर कार्यवाहक डॉक्टर कृष्ण गोपाल, राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल मौजूद रहेंगे.

छ्त्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को बड़ा तोहफा देने वाली है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को जगदलपुर से महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त जारी करेंगे. इतना ही नहीं महतारी वंदन एप और एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. सीएम साय जगदलपुर में 9 करोड़ 31 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.

जशपुर में हादसा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरिया से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी गई. हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गया है. ट्रक रायगढ़ से अंबिकापुर जा रही थी. सड़क के बीचोबीच ट्रक पलटने से NH-43 में लंबा जाम लग गया है. पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाटामुड़ा गांव की ये घटना है,

बिलासपुर में 13 साल के बच्चे ने लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पिता के मोबाइल नहीं देने पर 13 साल के मासूम ने फांसी लगा ली, तबियत खराब होने की वजह से पिता ने मोबाइल देने से मना कर दिया था. इसके बाद नाराज बेटे ने देर रात बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर की ये घटना है.

बिलासपुर में अब डेंगू का खतरा

बिलासपुर में डायरिया और मलेरिया के बाद अब डेंगू का खतरा बढ़ गया है. जरहाभाठा क्षेत्र में डेंगू का एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.  मरीज का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं डायरिया के 9 और मलेरिया के 5 नए मरीज कोटा और रतनपुर से मिले है. अब तक मलेरिया के 126 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 4 लोगों की झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने के कारण मौत हो गई है.

अधिक पढ़ें …

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments