उज्जैन में अनोखा विरोध देखने को मिला। एक व्यक्ति महाकाल की नगरी में लेटकर कर महाकाल मंदिर पहुंचा। उसका कहना है कि मेरी कोई सुनवाई नहीं कर रहा, अब महाकाल को अर्जी लगाने आया हूं। बता दें कि कलेक्टर, एसपी, थाना प्रभारी पवासा आदि से परेशान होकर भोलादास बैरागी पिता घनश्याम दास बैरागी निवासी शंकरपुर अपने भाई करण, भतीजे राजवीर, बेटे राज, बेटी पूजा के साथ शंकरपूर से महाकाल तक साष्टांग दण्डवत करते हुए पहुंचा, उसकी मांग थी कि मेरे साथ किसी ने न्याय नही किया अब बाबा महाकाल ही मुझे न्याय दिलाएंगे।