Thursday, February 13, 2025
Homeमध्यप्रदेशChhindwara News: SDM ने छुए शिकायत लेकर पहुंची महिला के पैर, कुर्सी...

Chhindwara News: SDM ने छुए शिकायत लेकर पहुंची महिला के पैर, कुर्सी पर बैठाया, पानी पिलवाया, जानें पूरा मामला

छिंदवाड़ा एसडीएम कार्यालय में उस वक्त सब चौंक गए, जब एसडीएम ने एक महिला के पैर छू लिए। महिला शिकायत लेकर पहुंची थी।  एसडीएम सुधीर जैन अपने सहज स्वभाव के कारण आम जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनसे मुलाकात करने के लिए किसी को आम और खास बनने की जरूरत नहीं होती। उनके दफ्तर में कोई भी जनसामान्य पहुंचकर आसानी से मुलाकात कर सकता है। यही वजह है कि एसडीएम सुधीर जैन के पास जनसुनवाई के लिए सिर्फ मंगलवार को ही नहीं सप्ताह भर भीड़ लगी रहती है। आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी एसडीएम तत्काल करते हैं। ऐसा ही एक मार्मिक नजारा बुधवार को एसडीएम कार्यालय में सामने आया, जब मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत सिमरिया से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला उनसे मुलाकात करने चेम्बर में पहुंची तो एसडीएम ने सबसे पहले बुजुर्ग महिला को कुर्सी पर बैठाया, उन्हें पानी पिलवाया इसके बाद उनकी समस्या सुनी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसकी जमीन पर उनके बेटों ने कब्जा कर लिया है। बेटे जमीन देने तैयार नहीं है। जबकि वृद्धा का कहना था कि मैं किसी पर आश्रित नहीं रहूंगी, जब तक जिंदा हूं अपने हक के लिए संघर्ष करती रहूंगी। एसडीएम ने वृद्धा की सुनवाई की। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग महिला के हौंसले और आत्मस्वाभिमान को देखकर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। सिविल कोर्ट में चल रहा प्रकरण एसडीएम के पास आवेदन लेकर जो 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुंची थी। दरअसल वह सिमरिया की रहने वाली है, जिनकी जमीन पर उनके बेटों ने कब्जा कर लिया है, लेकिन इस मामले में तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट का हस्तक्षेप नहीं है, क्योंकि मामला सिविल न्यायालय में चल रहा है। जहां से स्टे लगा हुआ है। एसडीएम ने बुजुर्ग महिला से बात कर उन्हें न्यायालय जाने की सलाह दी। इस बीच एसडीएम से मुलाकात करने पहुंचे कुछ लोगों ने बुजुर्ग महिला से एसडीएम की मुलाकात करते हुए वीडियो बना लिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments