एफएलएन मेले का आयोजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमरिया जिले के करकेली विकासखण्ड में आने वाली सभी प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेले का आयोजन किया जा रहा था। शुक्रवार को करकेली जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत प्राथमिक शाला नदी टोला में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी की उपस्थिति में एफएलएन मेला संपन्न हुआ। इसमें डीपीसी सुशील मिश्रा, बीआरसीसी करकेली विनय चतुर्वेदी, डाइट फैकल्टी ब्रजेश शर्मा, एपीसी केजी भट्ट, बीएसी, छात्र, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।
एफएलएन मेला के दौरान कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और सीईओ जिला पंचायत ने स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भी हिस्सा लिया है। कलेक्टर वैद्य ने बच्चों के साथ रस्सी कूद प्रतियोगिता में भाग लिया। इससे बच्चो और अभिभावकों में भी उत्साह का वातावरण बन गया।
मेले में शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास गणित की पूर्व तैयारी से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।