Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Budget 2024: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी...

Chhattisgarh Budget 2024: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की मंदिर में पूजा-अर्चना


वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की मंदिर में पूजा-अर्चना
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


छत्तीसगढ़ विधानसभा में विष्णुदेव साय सरकार आज अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश करेंगे। इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचकर भगवन का दर्शन किए। बजट पेश करने से पहले राज्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रभु श्री राम और माता सीता का आशीर्वाद लिया। 

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री चौधरी ने गुरुवार मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ के विकास की एक मजबूत नींव रखी जाएगी। जनता जनार्दन की आशा, उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सरकार तैयार है। जनता का लाभ सर्वोपरि है। जनहित में हम कई बड़े कार्यों को लेकर जनता के सामने उतरेंगे। साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक और छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाला रहेगा। 

वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने माफिया राज चलाकर दिवालियापन के कगार पर ला दिया था, उस चुनौतियों के बीच भी हमारी सरकार ऐतिहासिक बजट पेश करेगी। यह छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट होगा। पूर्व की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश राज में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उससे छत्तीसगढ़ का खजाना खाली हो गया है। हम इन विषम परिस्थितियों के बीच गुड गवर्नेंस स्थापित करके प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था को सुप्रबंधन की ओर ले जाएंगे। आगामी दिनों में विकास और सुशासन का मॉडल स्थापित होगा। 

बजट में ये हो सकता है एलान

  • श्रद्धालुओं के लिए रामलला तीर्थ योजना
  • तेंदूपत्ता मजदूरों के लिए चरण पादुका (रमन सरकार की पूर्व योजना)
  • किसानों के लिए धान की अंतर राशि की घोषणा
  • पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को 18 लाख मकान देने का टारगेट
  • हाफ बिजली बिल योजना
  • हर घर तक नल जल योजना 
  • यूपीएससी की तर्ज पर प्रतियोगी परीक्षाएं
  • एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, टेक्निकल एजुकेशन पर फोकस 
  • पुलिस वेलफेयर पर फोकस
  • महिलाओं के लिए निगरानी पोर्टल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments