Sunday, October 6, 2024
Homeमध्यप्रदेशUjjain: मोटर चोरी के आरोप में युवक की जमकर धुनाई, ग्रामीणों ने...

Ujjain: मोटर चोरी के आरोप में युवक की जमकर धुनाई, ग्रामीणों ने हाथ पैर और गले में बांधी रस्सी, पुलिस के किया सुपुर्द


ग्रामीणों ने हाथ पैर और गले में बांधी रस्सी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



खाचरोद थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में रहने वाला शुभम शर्मा खेत में सिंचाई करने के लिए सबमर्सिबल पंप लेकर आया था, जिसे बागेड़ी नदी से पानी लेने के लिए लगाया था। रविवार को जब वह मोटर बंद करने नदी किनारे गया था तो उसे मोटर और केबल दोनों ही गायब मिली। ग्रामीणजनों ने मोटर चोरी होने पर गांव के ही कुलदीप कांछी पर शंका जाहिर की थी।

पुलिस को सौंपा

पुलिस इस मामले में अभी कार्रवाई कर ही रही थी कि सोमवार की रात को बागेड़ी नदी से कुलदीप मोटर और केबल लेकर जाता हुआ दिख गया। इसके बाद ग्रामीणजनों ने कुलदीप को मोटर और केबल के साथ पकड़ा और उसकी पिटाई करते हुए वह भाग न जाए, इसीलिए हाथ पैर और गले में रस्सी बांध दी। इसके बाद डायल 100 पर फोन लगाकर युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments