11:18 AM, 07-Feb-2024
राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे विधानसभा
मुख्यमंत्री मोहन यादव, संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अगवानी की। जिसके बाद राज्यपाल का अभिभषण शुरू हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल का साक्षी बनने का अवसर हमें मिला है। राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है।
11:12 AM, 07-Feb-2024
आरोपियों पर होगी कार्रवाई: मंत्री उदय प्रताप सिंह
हरदा घटनास्थल का दौरा कर लौटे मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। लापरवाही होने से इतना बड़ा हादसा हुआ है, सरकार इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील है और प्राथमिकता से जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई होगी।
11:05 AM, 07-Feb-2024
सीएम मोहन यादव ने विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात
10:39 AM, 07-Feb-2024
MP Budget Session Live: विधानसभा का 16वां सत्र आज से शुरू, हरदा ब्लास्ट रहेगा अहम मुद्दा
मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। यह मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का बजट सत्र है। जिसकी शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी।