कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई. मालगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में रोज की तरह कक्षाएं शुरू होने वाली थी. सभी बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे. इसी दौरान अचानक ऐसा हादसा हुआ जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. अचानक कुछ छात्राएं बोहेश हो गईं. बेसुध हुई छात्रा को देखकर टीचर भी हैरान रह गए. फौरन उन्हें अस्पताल लाया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय लोग इसे देवी-देवताओं से जोड़ रहे हैं. तो वहीं डॉक्टर के मुताबिक मामला हिस्टीरिया या फिर परीक्षा फोबिया का हो सकता है.
कोंडागांव जिले के मालगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं के बेहोश होने से हडकंप मच गया. आधा दर्जन से अधिक बीमार छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बीमार सभी छात्राएं हॉस्टल की हैं.
पखवाड़े भर पहले मालगांव हायर सेकेंडरी की छात्राएं स्कूल आते ही बेहोश होने लगी. ग्रामीणों ने देवी देवता आने की बात करते हुए पूजापाठ किया, पर फिर भी स्कूल आने पर बच्चे बेहोश होने लगे. स्कूल की व्याख्याता कुमकुम सोरी ने कहा कि हॉस्टल में बच्चे ठीक थे. स्कूल आने पर तबियत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें: देवर और भाभी ने एक साथ किया कारनामा, देखता रह गया पति, रोकनी पड़ी पूरी ट्रेन
अस्पताल पहुंची बीमार छात्राओं की जांच करने पर बीमारी का कोई लक्षण नहीं मिला है. कुछ दिनों बाद स्कूल की परीक्षा भी होनी है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह ने कहा कि बच्चो का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है. या तो बच्चों को हिस्टीरिया की शिकायत हो सकती है या फिर परीक्षा का फोबिया हो सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 10:11 IST