Tricity Today | नोएडा अथॉरिटी
Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में हाल में अफसर का प्रमोशन हुआ है। जिसमें अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को शासन स्तर से तवज्जो दी गई है। छह अधिकारियों को मैनेजर से सीनियर मैनेजर बनाया गया है। इनमें नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम. (CEO lokesh M.) ने आरके शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें नोएडा ट्रैफिक सेल (Noida Traffic Cell) का चार्ज दिया गया है। इसके साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की भी कमान संभाल रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ट्रैफिक सेल की जिम्मेदारी एस. सिंह देख रहे थे। वह अब रिटायर हो गए हैं।
ये होगा टास्क
नोएडा ट्रैफिक सेल पिछले काफी दिनों से सुस्त पड़ा हुआ है। कई प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में है। शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट फेल हो चुके हैं। आरके शर्मा को नोएडा ट्रैफिक सेल में रुके हुए बड़े प्रोजेक्ट को गति देकर सीईओ की मंशा पर खरा उतरने का नया टास्क होगा। इनके पास नोएडा अथॉरिटी में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है। वह अथॉरिटी में करीब 40 सालों से तैनात हैं। आने वाले दिनों में नोएडा अथॉरिटी में कई सीनियर मैनेजरों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रमोट हुए अफसरों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा महत्वपूर्ण कुर्सियों पर बैठे हुए अफसरों के भी काम का बंटवारा किया जा सकता है। ताकि उन पर काम का बोझ कम हो सके।
इनका हुआ प्रमोशन
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से छह अधिकारियों की सूची जारी की है। सूची में प्राधिकरण में तैनात रमेश चंद्र, राकेश कुमार, चेतराम, प्रदीप कुमार, श्याम प्रकाश और सत्येंद्र गिरी को प्रबंधक से वरिष्ठ प्रबंधक बनाया गया है। वहीं, पिछले महीने सीनियर मैनेजर विजय रावल को डीजीएम बनाया गया था।