रामकुमार नायक, रायपुर:- गिफ्ट से भरमार छत्तीसगढ़ का गोल बाजार इन दोनों गुलजार है. दरअसल कुछ ही दिनों में प्यार के परिंदों का पर्व वैलेंटाइन वीक शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी या अपने किसी लड़की दोस्त को तोहफा देना तो जरूर बनता है. लेकिन लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें तोहफे में क्या दिया जाए, जिसे पाकर वह बेहद खुश हो जाए. अगर आप भी अपने पार्टनर को कोई खास तोहफा देना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
सस्ता के साथ यूजफुल भी
गिफ्ट देने के सिलसिले में हम आपको आज एक ऐसी गिफ्ट के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कीमत बहुत कम है. साथ ही यह गिफ्ट काफी यूजफुल साबित होने वाली है, क्योंकि लड़कियां जब शादी, पार्टी, ऑफिस, इवेंट या किसी वजह से घर से बाहर जाती हैं, तब उन्हें सैंडल, लोफर, जूती सलेक्शन करने में समय लगता है. जो कपड़े पहनी हुईं हैं, उसके साथ कौन से जूते – चप्पल मैच करेंगे, ऐसे में आप उन्हें लेडिस चप्पल – जूतियां या लोफर गिफ्ट कर सकते हैं. जब आप उन्हें यह तोहफा देंगे, वह जब भी घर से बाहर जाएंगी, तब आपके द्वारा दिए गिफ्ट को पहनने पर आपको याद करेंगी.
यहां से खरीदें गिफ्ट
लड़कियों के लिए स्पेशल जूते – चप्पल और लोफर गोलबाजार के बॉबी फैशन हाउस नाम की शॉप पर मिल रही है. यहां के कर्मचारी जुबैर अली ने बताया कि लेडिस जूती का उनके पास भरपूर कलेक्शन है, जिसमें ब्राइडल कलेक्शन, वेस्टर्न कलेक्शन, ट्रेंड मार्क वाली जूती भी उपलब्ध है. सभी जूतियों की कीमत अलग-अलग है. इनमें स्टोन,पार्टी वियर और रेगुलर यूज के फूटवियर शामिल हैं. इसके अलावा इम्पोर्टेड, हाईनेक वाले जूतों में कई वैरायटी मिल जाएगी.
यह सभी लेडिस जूती वेस्टर्न, इंडियन, पार्टी वियर कपड़ों के साथ पहन सकते हैं. हाईनेक वाले हो या जींस-टॉप वाले, सभी उन जूतों को कैरी कर सकते हैं. ऑफिशियल यूज में लड़कियों के लिए लोफर भी हमारे यहां मिल जाएगी. रेंज की बात करें, तो 499 रुपए से शुरू होकर 1100 रुपए तक के लेडिज शूज हमारे यहां मौजूद हैं. यानी कम कीमत में आपको अच्छी ट्रेंड मार्क की चीजें मिलने वाली हैं. ऐसे में इस वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर को यह तोहफा दिया जा सकता है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Valentine Day Special, Valentines day
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 18:16 IST