रायपुर. देश के सातवें उप-प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि भारत के विकास में उनका योगदान काफी अहम रहा है. उन्होंने जमीनी स्तर पर काम करने से लेकर देश के उप-प्रधानमंत्री तक की जिम्मेदारी संभाली है. वह हमारे समय के सबसे बड़े और सम्मानित जननेता रहे हैं. लाल कृष्ण आडवाणी भारत रत्न सम्मान मिलने की घोषणा के बाद कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई बीजेपी नेताओं ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान मिलने की बधाई दी है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि देश की राजनीति और विकास में लाल कृष्ण आडवाणी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उनका पूरा जीवन सुचिता और सादगी से भरा रहा है. तो वहीं जांजगीर चांपा पहुंचे ब्रम्हनिष्ठ अनंत श्रीविभूषित जगत गुरु स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने कहा कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना पुरे हिंदुस्तान और हिंदुओं के लिए गर्व की बात. तो वहीं प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जताई है.
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खुशी जाहिर की है. सोशल साइट ‘X’ पर उन्होंने लिखा-आज बेहद खुशी और गर्व का दिन है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा, ‘ भारतीय राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा से मन अत्यंत प्रसन्न है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिखा, ‘हमारे मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय हम सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है. उका जीवन हम सभी के लिए साहस, त्याग, देशप्रेम और राष्ट्रसेवा का एक अनूठा उदाहरण है. हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए उनका जीवन प्रेरणा पुंज के समान है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हृदय अत्यंत प्रसन्न है. भारत सरकार ने हम सभी के मार्गदर्शक, लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. आडवाणी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र तथा समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा है. अपने राजनीतिक कौशल, प्रशासकीय अनुभव और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से आडवाणी जी ने भारत के भविष्य की नींव रखी और राष्ट्र निर्माण में जुटे रहें.
.
Tags: Bhopal news, CG News, LK Advani, Mp news, Pm narendra modi, Raipur news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 13:35 IST