Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर निकली भर्ती

आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर निकली भर्ती

लखेश्वर यादव/जांजगीर-चांपा: जांजगीर चांपा जिले में अलग अलग परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के लिए कुल 43 पदों के लिए भर्ती निकली है, जिसमें 04 पद एवं सहायिका पद के लिए 39 पदों के लिए हैं. जो अलग-अलग आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए हैं. जिसमें इच्छुक महिला अपनी योग्यतानुसार आवेदन कर सकती हैं. आइए जानते हैं, अलग-अलग पदों की जानकारी और आवेदन करने की अंतिम तारीख कब है.

1. पदः 04 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंन्द्र रेलवे कालोनी 01, महादेव 02, महादेव 01, भवरमाल 01, इस केंदो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद की भर्ती होगी.

योग्यता: कार्यकर्ता के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और उम्र 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के होना चाहिए. आवेदन कार्यकर्ता पदों के लिए आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह में सीधे जमा या डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है. नियत तिथि 14 फरवरी 2024 के उपरांत प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह से संपर्क किया जा सकता है.

2. पदः 30 पद आंगनबाड़ी सहायिका
एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सोनाईडीह, अमरुवा 02. देवरानी 01, पोडीशंकर 03, चारपारा, झरना 01, दारंग 02, खम्हिया, करनौद 04, सोनादह 02, गतवा 02. बोरसी 02, झरना 03, लछनपुर 02, दुरया 04, बघौदा 02, सेमरिया 03, बम्हनीडीह 06, खपरीडीह 02, औराडीह, रोहदी, गुरुनानक केंन्द्र 01, गुरुनानक केन्द्र 02, रेल्वेकालोनी केन्द्र 02, नोहरलाल केंन्द्र 02, गौशाला केंन्द्र 02, बेल्दारपास केंन्द्र 04, तपसीबाबा केंन्द्र 01, शहीद स्मारक केंन्द्र 01, रेल्वेस्टेशन केंन्द्र 02 में इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका पद के लिए भर्ती होगी.

योग्यता: सहायिका पद के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उम्र 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के होना चाहिए.

आवेदनः इस पदों के लिए आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह में सीधे जमा या डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है. नियत तिथि 14 फरवरी 2024 के उपरांत प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह से संपर्क किया जा सकता है.

3. पदः 09 पद आंगनबाड़ी सहायिका
जांजगीर चांपा जिले में बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र मेंहदा, धनेली, तेन्दुभाठा, सेंदरी, जगमहंत, खैरा, अमोरा, चौराभांठा इन सभी आंगनबाड़ी में सहायिका के 09 पद के लिए 12 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है.

योग्यता: सहायिका पद के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण और उम्र 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के होना चाहिए. वहीं महिलाओं द्वारा 12 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकता है.

आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर में सीधे जमा या डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है. नियत तिथि 12 फरवरी 2024 के उपरांत प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जावेगा.अधिक जानकारी के लिए कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ से संपर्क किया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments