गैस सिलेंडर चोरी।
– फोटो : Istock
विस्तार
अमरवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरेटी में इंडेन गैस गोदाम में चोरों हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम देते हुए चोर 127 सिलेंडर चोरी कर ले गए। मामले की शिकायत अमरवाड़ा थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पारस चंद जैन का ये गोदाम है। गोदाम में कुल 165 सिलेंडर रखे हुए थे। बीती रात चोरों ने यहां से 124 सिलेंडर चोरी कर लिए। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर बनाए गए इस गोदाम में चोरी की वारदात की जानकारी उस वक्त लगी जब सुबह गोदाम की कर्मचारी यहां पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बताया जा रहा है कि पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को कोई देखे परखे आदमी ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल सारे मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अमरवाड़ा पुलिस सक्रियता के साथ चोरों की तलाश में जुटी हुई।