टाइगर रिजर्व में विचरण करती बाघिन तारा
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन तारा को देख पर्यटक रोमांचित हो गए। बाघिन तारा खितौली जोन के जंगल में सैर करती हुई पर्यटकों के कैमरे में कैद हुई है।
पर्यटक रविवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में सफारी में जंगल की सैर कर कर रहे थे और प्राकृतिक सुंदरता, वन और वन्य प्राणियों का आनंद ले रहे थे। तभी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की खितौली जोन की प्रसिद्ध बाघिन तारा पर्यटकों को दिखाई दी और बहुत समय तक पर्यटकों के सामने ही सैर करती रही। पर्यटक भी तारा को देखकर रोमांचित हो गए। वहीं, बाघिन तारा रविवार को पथरीले रास्ते से होकर जंगल में बने तालाब में पानी पीने चली गई।
जानकारी के अनुसार बाघिन तारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन है और पर्यटक तारा के दीदार के लिए घंटों जंगल में सैर करते रहते हैं। बाघिन तारा का व्यवहार पर्यटकों से काफी फ्रेंडली है।
बाघिन तारा ने अपनी टेरिटरी खितौली जोन के जंगलों में बना रखी है और पर्यटकों को दिखाई देती है। बाघिन तारा की उम्र लगभग 8 वर्ष करीब है। जो अपने शावकों के साथ भी पर्यटकों को दिखाई देती है। बाघिन की टेरिटरी क्षेत्र में मूडा तारा स्थान है। जिसके कारण बाघिन का नाम तारा हो गया।