Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-52 निवासी रिटायर्ड डीआईजी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुबह की सैर के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गर्दन और सीने पर किए वार
पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह वह सैर के लिए घर से निकले थे। रास्ते में दो अज्ञात बाइक सवार आए और उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। गर्दन और सीने पर भी वार किया। जब उन्होंने विरोध किया और चिल्लाया तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और भाग गए। वह तेजी से अपने घर चले गए। उन्होंने थाने जाकर पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के तलाक को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने बेटी के ससुराल वालों की ओर से हमला किए जाने की भी आशंका जताई है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में टीम लगा दी गई है।