रायपुरः- एक तरफ पूरा देश जहां शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान कर रहा था. वहीं, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक शिक्षक की ऐसी करतूत सामने आती है. जिसे देखकर लोगों का खून खौल जाता है. सोशल मीडिया का जमाना है लिहाजा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल धरमजयगढ़ ब्लॉक के नेवार गांव में प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक का शराब पीकर बच्चों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया कैसे अपने स्कूल के बच्चों को मार रहे हैं.
परिजनों को जानकारी मिलने के बाद परिजन स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे. यह वीडियो मंगलवार की है. बच्चों का कहना है कि प्रधान पाठक प्रतिदिन शराब का सेवन कर स्कूल में आते है और बच्चों से खूब मारपीट करते हैं. जब स्थानीय लोगों ने प्रधान पाठक से बात की तब प्रधान पाठक ने बताया की वह कभी-कभी शराब पी लेते हैं. आज उसके कुछ साथी मिल गए थे. जिन्होंने उसे शराब पीला दी. इसी कारण वह नशे में है. बच्चों से मारपीट को लेकर बच्चों के परिजन भी काफी आक्रोशित हैं. परिजन भी स्कूल पहुंचकर काफी हंगामा करने लगे. साथ ही शिक्षक पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
शंभुनाथ को सस्पेंड कर दिया
जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के व्ही राव ने 4 सितंबर को पत्र जारी करते हुए प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया को नशे की हालत में विद्यालय में उपस्थित होकर अध्यनरत छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट किए जाने संबंधी घटना की सोशल मीडिया पर वायरल होने वह संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र बोरा द्वारा जांच उपरांत प्रस्तुत पंचनामा में शंभूनाथ राठिया नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई. इससे विभाग की छवि धूमिल और छात्र- छात्राओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. लिहाजा जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक शंभुनाथ को सस्पेंड कर दिया है.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 21:43 IST