Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में एक निजी स्कूल में 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्ची के साथ स्कूल में काम कर रहे मजदूर ने गंदी हरकत की थी। पुलिस ने मामले में बच्ची की क्लास टीचर, हेड मिस्ट्रेस और ठेकेदार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मासूम के साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई गई थी। घटना सेक्टर-12 स्थित मॉडर्न स्कूल में हुई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराएं लगाईं। जांच करने पर पता चला कि स्कूल में काम करने वाले एक मजदूर ने 3 सितंबर को बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की थी। इसके बाद छात्रा ने घटना की जानकारी क्लास टीचर सरिता सुनेजा और हेडमिस्ट्रेस प्रीति शुक्ला को दी। पुलिस जांच में पता चला कि हेडमिस्ट्रेस और क्लास टीचर ने स्कूल के सुपरवाइजर बसंत पांडे के साथ मिलकर किसी को न बताकर घटना को छुपाया था। उन्होंने आरोपी का साथ देकर उसे स्कूल से भागने भी दिया था। पुलिस ने ठेकेदार मुकेश कुमार को भी आरोपी को भागने में मदद करने का दोषी पाया है। इस पूरी घटना में शामिल क्लास टीचर सरिता सुनेजा, हेडमिस्ट्रेस प्रीति शुक्ला, सुपरवाइजर बसंत पांडे और ठेकेदार मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि आरोपी मजदूर की तलाश की जा रही है।
आरोपी मजदूर को स्कूल से भगाया
आरोप है कि जब बच्ची ने पूरी घटना अपनी क्लास टीचर को बताई तो उन्होंने हेड मिस्ट्रेस के साथ मिलकर मामले को छिपाने की कोशिश की। वहीं, ठेकेदार पर आरोपी मजदूर को वहां से भागने में मदद करने का आरोप है। बच्ची ने घर जाकर जब पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।