Tricity Today | नोएडा अथॉरिटी | File Photo
Noida News : नोएडा अथॉरिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्राधिकरण में अच्छा काम करने वाले अफसरों का प्रमोशन किया है। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अवनीश कुमार सिंह ने छह अधिकारियों की सूची जारी की है। जिसमें उन्हें मैनेजर से सीनियर मैनेजर नियुक्त किया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
नोएडा अथॉरिटी में तैनात अफसरों के बीच पिछले कई दिनों से प्रमोशन की चर्चाएं चल रही थीं। बुधवार को इन चर्चाओं पर उस समय विराम लग गया, जब उत्तर प्रदेश शासन ने सूची जारी कर दी। सूची में प्राधिकरण में तैनात रमेश चंद्र, राकेश कुमार, चेतराम, प्रदीप कुमार, श्याम प्रकाश और सत्येंद्र गिरी को प्रबंधक से वरिष्ठ प्रबंधक बनाया गया है। वहीं, पिछले महीने सीनियर मैनेजर विजय रावल को डीजीएम बनाया गया था।
ये बने मैनेजर
हाल में नोएडा प्राधिकरण के एजीएम को भी मैनेजर बनाया गया है। जिसमें हरिओम कुमार, रोहित सिंह, रूप वशिष्ठ, यशपाल सिंह और जितेंद्र कुमार यादव के नाम शामिल हैं। इसकी सूची शासन के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर ने जारी की थी। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।