मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। जहां तीन दिन पहले प्रदेश में गर्मी जैसे हालात बन गए थे,वहीं अब उत्तर से आ रही सर्द हवा के कारण ठंड ने एक और झटका दिया। भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री गिरकर 8.4 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से 4.2 डिग्री कम रहा। सुबह भोपाल में शीतलहर जैसा मौसम हो गया था। मौसम विभाग मुताबिक फरवरी में 5 साल में दूसरी बार यह स्थिति बनी, जब दूसरा पखवाड़ा शुरू होने के पहले न्यूनतम तापमान में ऐसी गिरावट आई। मौसम विभाग का कहना है आज और कल ऐसा ही मौसम रहेगा।