Google Image | Symbolic Image
Noida News : दादरी-नोएडा-गाजियाबाद (DNGIR) क्षेत्र के अंतर्गत बसाए जा रहे न्यू नोएडा के विकास के लिए नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने नई जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। नोएडा प्राधिकरण सांवली गांव के पास अपर्णा ऑफिस बना रहा है।
इन गांव की जमीन होगी अधिग्रहित
न्यू नोएडा के विकास के लिए नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन पहले चरण में 15 गांवों की जमीन अधिग्रहित करने जा रहा है। जिन गांवों की जमीन अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है उनमें भरना, बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, चीरसी, फूलपुर, छयासा, दयानगर, देवटा, खण्डेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खण्डेरा, नगला चमरू, नगला नैनसुख, आनंदपुर, राजपुर कलां और शाहपुर खुर्द गांव शामिल है।
औद्योगिक इकाइयां होंगी स्थापित
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक इन गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इन गांवों की जमीन पर औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। संस्थागत मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इस जमीन पर तमाम तरह के विकास कार्य लाए जाने की योजना है।