Tuesday, January 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में साइबर फ्रॉड : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम...

नोएडा में साइबर फ्रॉड : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी




Noida News : नोएडा में क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने वाला एक गैंग पकड़ा गया है। गैंग के 6 आरोपी लोगों को ऑनलाइन अपने झांसे में लेकर उन्हें अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनके कब्जे से 28 मोबाइल फोन, 12 चांदी और 4 सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक आई-10 कार और जुपिटर स्कूटी मिली है। 

ऐसे पता करते थे ग्राहक की डिटेल 

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों को थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों की पहचान अमित कुमार, रविकांत मौर्य, तेज सिंह, विकास झा, नागेंद्र शर्मा और नवाब खान के रूप में हुई है। ये लोग गोदरेज बिल्डिंग के पास मॉल में सस्ते दामों पर बेचने आए थे। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि ये डार्क वेब और अन्य माध्यमों से क्रेडिट कार्ड धारकों की डिटेल लेते थे और उन्हें कॉल करते थे। उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर बताते थे। अप्लाई करने के लिए हम उन्हें एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजते थे जो बिल्कुल बैंकों की वेबसाइट जैसी दिखती थे। लिंक पर क्लिक करते ही डाउनलोड का ऑप्शन आता थे। इस पूरी स्क्रीन पर एक फर्जी पेज खुलता थे जो बिल्कुल गूगल प्ले स्टोर जैसा दिखता थे। जिससे लोगों को लगता कि वे बैंक का असली ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। 

ई-कॉमर्स वेबसाइट से करते थे शॉपिंग 

एडीसीपी ने बताया कि फिर उनसे उसी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए बटन पर क्लिक करवाया जाता और एसएमएस पढ़ने की अनुमति दी जाती थे। एक फॉर्म खुलता था। जिसमें ग्राहक से क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल, पैन, मोबाइल नंबर, शहर, कुल लिमिट, कार्ड धारक का नाम, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी आदि भरने को कहा जाता। फॉर्म सबमिट करने पर हमारी फर्जी वेबसाइट के एडमिन पैनल पर जानकारी आ जाती थी। एसएमएस पढ़ने की अनुमति मिलने से ग्राहक के मोबाइल पर आए सभी एसएमएस भी वेबसाइट पर दिखने लगते थे। जिसके बाद मिली जानकारी और ओटीपी की मदद से ग्राहक के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट आदि पर मोबाइल फोन, सोने-चांदी के सिक्के आदि कीमती सामान मंगवा लिए जाते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments