Wednesday, November 13, 2024
Homeदिल्लीनोएडा एनसीआर की बेहतर होगी कनेक्टिविटी : 250 करोड़ में बनेगा नया...

नोएडा एनसीआर की बेहतर होगी कनेक्टिविटी : 250 करोड़ में बनेगा नया एक्सप्रेस-वे, गाजियाबाद से फरीदाबाद का सफर होगा आसान

Tricity Today | Symbolic




Noida News : दिल्ली एनसीआर वासियों के लिए अच्छी खबर है। फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद को आपस में जोड़ने के लिए बनाई गई एफएनजी एक्सप्रेसवे की परियोजना को गति मिल गई है। एफएनजी के लिए यमुना नदी पर बनने वाले पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। करीब 250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना में नोएडा प्राधिकरण 50 प्रतिशत लागत वहन करेगा, जबकि निर्माण कार्य हरियाणा पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा।

मंत्रालय ने प्राधिकरण से मांगी रिपोर्ट 

नोएडा प्राधिकरण ने परियोजना के तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए आईआईटी को एस्टीमेट भेजने का निर्णय लिया है। इस बीच केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय ने भी इस महत्वाकांक्षी परियोजना में विशेष रुचि दिखाते हुए नोएडा प्राधिकरण से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट एनसीआर में फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद की कनेक्टिविटी और वर्तमान ट्रैफिक समस्याओं के समाधान पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।

बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर

परियोजना के तहत यमुना नदी पर पुल का निर्माण सेक्टर-168 मंगरौली के सामने किया जाएगा। मूल योजना में पुल के बाद हरियाणा में 54 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन अब पीडब्ल्यूडी ने इसे सेक्टर-88 की मौजूदा सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने पुल से नेशनल हाईवे-24 तक 23 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना तैयार की है।

सफल होगा आसान : अफसर

इस परियोजना के पूरा होने पर गाजियाबाद से फरीदाबाद तक का सफर नोएडा होते हुए मात्र 25-30 मिनट में तय किया जा सकेगा। इससे न केवल यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट और फरीदाबाद के बीच की दूरी भी काफी कम हो जाएगी। प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी के ने बताया कि यह परियोजना एनसीआर में यातायात की स्थिति में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments