Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
Delhi News : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला है। जिसके कारण एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में दृश्यता पर असर पड़ा है। दिल्ली में कोहरे की हल्की परत छाई रही, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में दृश्यता 100 मीटर से अधिक तक घट गई। इस कोहरे का असर सड़क और हवाई मार्गों पर भी देखा गया। दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर सुबह 6 बजे दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी, जिससे हवाई यात्रा प्रभावित हुई। दिल्ली में धुंध छाने के कारण ठंडक बढ़ी और हवा की दिशा व गति में बदलाव के बाद भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। राजधानी में प्रदूषण की मात्रा भी उच्च स्तर पर बनी रही।
पराली जलाने से हुए प्रदूषण की हिस्सेदारी सबसे अधिक
कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर और गहरी हो गई। जिससे प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी सबसे अधिक रही हैं, जबकि ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण का हिस्सा 15.493 फीसदी था। राजधानी में कूड़ा जलाने से होने वाले प्रदूषण का हिस्सा 1.417 फीसदी दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक प्रदूषण की स्थिति में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और लोग खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होंगे।
आने वाले दिनों में प्रदूषण के और बढ़ने की आशंका
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, बुधवार से हवा की दिशा बदलने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की दिशा में हवाएं चलने की संभावना है और इसकी गति लगभग 2 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे के बीच रह सकती है। इससे प्रदूषण स्तर में और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को हवा विभिन्न दिशाओं से चलने का अनुमान है और शुक्रवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने के साथ गति लगभग 8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है। इस दौरान वायु प्रदूषण और अधिक बढ़ सकता है, जिससे लोगों को समस्या हो सकती है।