Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा न्यू एक्सप्रेसवे : शासन द्वारा नेशनल हाईवे घोषित किए जाने...

नोएडा न्यू एक्सप्रेसवे : शासन द्वारा नेशनल हाईवे घोषित किए जाने को अथॉरिटी ने लिखा प्रमुख सचिव को पत्र

Tricity Today | Symbolic Image




Noida News : न्यू नोएडा एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे (NH) घोषित किए जाने के लिए नोएडा अथॉरिटी की तरफ से प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है। इसमें मांग की गई है कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर प्रस्तावित इस एक्सप्रेसवे को शासन द्वारा नेशनल हाईवे घोषित किया जाए। जिससे इस परियोजना को क्रियांवित करने के लिए औपचारिताओं को पूरा किया जा सके। 


32 किलोमीटर होगी न्यू नोएडा एक्सप्रेसवे की लंबाई 

इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद जेवर में शुरू होने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाले ट्रैफिक को नया मार्ग देना है। 32 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर यमुना पुश्ते के साथ-साथ किया जाएगा। नोएडा और दिल्ली के बार्डर के पास सेक्टर-94 से नोएडा में सेक्टर 150 तक वर्तमान में मार्ग बना है, लेकिन उसकी खराब होलते को देखते हुए पुश्ते के समानांतर नया एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया गया है। 

यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा मार्ग 

नया एक्सप्रेसवे मौजूदा एक्सप्रेसवे के बाईपास के रूप में कार्य करते हुए दिल्ली और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यात्रियों को नया रूट उपलब्ध कराएगा। ओखला बैराज के पास से शुरू होकर यमुना और हिंडन के दाेआब से होते हुए इस एक्सप्रेसवे को वर्तमान में संचालित यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। जिससे नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों को भार कम होगा। 

4000 करोड़ रुपये आएगा निर्माण में खर्च 

न्यू नोएडा एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब 4000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अगर एनएचएआई (NHAI) द्वारा इसे नेशनल हाइवे का दर्जा दे दिया जाता है, तो निर्माण लागत एनएचएआई द्वारा वहन की जाएगी। इसलिए नोएडा प्राधिकरण बार-बार एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखकर उन्हें मनाने का प्रयास कर कर रहा है। प्राधिकरण का कहना है कि न्यू नोएडा एक्सप्रेसवे के लिए जो जमीन उपलब्ध कराई जा रही है, उसकी कीमत कराेड़ों रुपये में है। ऐसे में करीब चार हजार रुपये खर्च कर न्यू नोएडा एक्सप्रेसवे बनाना अभी प्राधिकरण के लिए संभव नहीं है। 

एक्सप्रेसवे के समानांतर किया जाएगा निर्माण 

नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट को नई कनेक्टिविटी देने के लिए एनएचएआई को इसके लिए आगे आना चाहिए। इसके लिए प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया है, जिससे शासन की तरफ से इस पर निर्णय लिया जा सके। इस एक्सप्रेसवे के बनने के साथ ही यमुना पुश्ता और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के बीच में आने वाले सेक्टरों में भी प्रापर्टी की कीमतों में उछाल आएगा। 

नोएडा, एनएचएआई, रिट्स और सिंचाई विभाग मिलकर करेगा कार्य 

न्यू नोएडा एक्सप्रेसवे एक ऐसा रूट होगा, जिससे एयरपोर्ट और नोएडा व ग्रेटर नोएडा के साथ दिल्ली को भी आसानी से जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने का उद्देश्य वर्तमान में संचालित किए जा रहे नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम करने के साथ नई कनेक्टिवटी उपलब्ध कराना है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण, एनएचएआई, रिट्स लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग एक साथ कार्य करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments