रायपुर: आज की तारीख में सड़क और परिवहन हर मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. हर व्यक्ति किसी न किसी रूप से सड़क का उपयोग करता है. हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इसका मुख्य वजह सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी का अभाव है. ऐसी स्थिति में यातायात प्रशिक्षक टीके लाल भोई के अगुवाई में राजधानी के मठपारा स्थित डा. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों को जाना है.
यातायात कार्यशाला में यातायात प्रशिक्षक टीके भोई, आरक्षक सहदेव वर्मा ने छात्राओं और शिक्षकों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियमों जैसे रोड मार्किंग ज़ेबरा क्रासिंग, स्टाप लाइन, सेंटर लाइन के साथ ही सड़क संकेत चेतावनी सूचक सड़क और सूचनात्मक सड़क संकेत की जानकारी दी. इस मौके पर छात्राओं को बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय दायें-बायें मुड़ते वक्त इंडिकेटर या हाथ का इशारा कैसे करें.
सड़क हादसे का शिकार नहीं होगे
विद्युत सिग्नल जैसे रेड लाइट, ग्रीन लाइट, येलो लाइट पर वाहन चालकों को क्या करना चाहिए. यातायात पुलिस का मैनुअल संकेत जहां विद्युत सिग्नल नहीं होने के कारण यातायात पुलिस के जवान अपने हाथ का इशारा करके आवागमन का सुचारु संचालन कराते हैं, उसका पालन कैसे करें.छात्राओं को आगे बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने से कभी भी सड़क हादसे का शिकार नहीं होगे, इसलिए सभी संकल्प ले कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनकर बताए गए सभी नियमों का पालन करेंगे.
इस मौके पर छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के पूर्व दोपहिया चलाने सीखकर आरटीओ से लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया भी बताई गई. इस कार्यशाला में मारुति ड्राइविंग स्कूल से मारुति ड्राइविंग स्कूल के मैनेजर सोनल गुप्ता समेत उनकी टीम, कालेज के 300 छात्राएं और शिक्षक शामिल थे.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 12:17 IST