Thursday, September 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने बढ़ाई टेंशन, बिलासपुर में फिर महिला की...

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने बढ़ाई टेंशन, बिलासपुर में फिर महिला की मौत

उमेश मौर्य

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से फिर एक महिला की मौत हो गई है. इतना ही नहीं जिले में स्वाइन फ्लू के 5 नए मरीज भी मिले हैं. बता दें कि स्वाइन फ्लू से राजस्व कॉलोनी में रहने वाली 59 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. 2 सितंबर को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्वाइन फ्लू से अब तक जिले में 9 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 6 बिलासपुर जिले के मरीज शामिल हैं.

वहीं स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे को लेकर महासमुंद जिला भी अलर्ट मोड पर है. जिले में अब तक 7 मरीजों की पुष्टि की गई है. स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक मरीज इलाज के दौरान दम तोड़ चुका है. इलाज के बाद 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. एक मरीज होम आइसोलेशन में है, वहीं एक का इलाज रायपुर में किया जा रहा है.

बनाया गया स्पेशल वार्ड

स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए महासमुंद मेडिकल कॉलेज में स्पेशल वार्ड और आईसीयू सेंटर बनाया गया है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से बचने लोगों से अपील की है. इधर, मंगलवार को स्वाइन फ्लू से बिलासपुर में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. 91 साल महिला की इलाज के दौरान जान चली गई थी. महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. तो वहीं स्वाइन फ्लू के 8 नए मरीजों की पुष्टि की गई थी. बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के अब तक 136 मरीज सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Sukma News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, ग्रे हाउंड्स के जवानों ने मार गिराए 6 नक्सली, 1 कांस्टेबल जख्मी

वहीं दुर्ग जिले में भी स्वाइन फ्लू की एंट्री हो चुकी है. अब तक यहां 4 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं 13 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. एक महीने के भीतर स्वाइन फ्लू के 23 मरीज जिले मं मिले हैं. नए केस सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Swine flu

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments