Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश हो सकती है. आने वाले कुछ दिनों तक इन इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. पिछले 24 घंटे में बस्तर के कोंटा, माकड़ी और दोरनापाल इलाके में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं मौसम विभाग ने बिलासपुर में शाम तक बारिश की संभावना जताई है. तो वहीं रायगढ़ और कोरबा जिले में बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे.

राजधानी रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 2 डिग्री ज्यादा था. इसी तरह बिलापुर में तापमान 33.5 डिग्री, अंबिकापुर में 32.5 डिग्री, जगदलपुर में 32.6 डिग्री और राजनांदगांव में 33 डिग्री रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुकाबिक गुरुवार को रायपुर में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.

जानें कहां कुई कितना बारिश

छत्तीसगढ़ राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून से 4 सितंबर अब तक राज्य में 928.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1952.9 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 500.4 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं सरगुजा जिले में 509.4 मिली, सूरजपुर जिले में 921.5 मिमी, बलरामपुर में 1333.4 मिमी, जशपुर में 796.6 मिमी, कोरिया में 936.2 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 936.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव होगा मानसून, बस्तर में होगी झमाझम बारिश, सुकमा में ऐसा रहेगा मौसम

रायपुर जिले में 747.7 मिमी, बलौदाबाजार में 951.3 मिमी, गरियाबंद में 896.6 मिमी, महासमुंद में 727.9 मिमी, धमतरी में 802.0 मिमी, बिलासपुर में 847.2 मिमी, मुंगेली में 957.0 मिमी, रायगढ़ में 893.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 540.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1002.7 मिमी, सक्ती 858.2 मिमी, कोरबा में 1228.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 983.9 मिमी और दुर्ग में 547.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई. कबीरधाम जिले में 747.0 मिमी, राजनांदगांव में 894.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 998.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 653.6 मिमी, बालोद में 929.4 मिमी, बस्तर में 991.4 मिमी, कोण्डागांव में 887.6 मिमी, कांकेर में 1088.0 मिमी, नारायणपुर में 1044.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 1223.3 मिमी और सुकमा जिले में 1324.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Tags: Chhattisgarh news, IMD alert, Monsoon news, Raipur news, Weather Update

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments