Saturday, December 14, 2024
Homeछत्तीसगढ़मंदसौर में दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, कोंडागांव में देवर ने की...

मंदसौर में दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, कोंडागांव में देवर ने की भाभी की हत्या

MP-Chhattisgarh News LIVE Updates: एमपी के मंदसौर में पिकअप और कार की भिड़ंत हो गई है. इस खतरनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ. यह इलाका शामगढ़ थाना क्षेत्र के तहत आता है. आधी रात में हुई इस सड़क दुर्घटना में शकंर सिंह निवासी भामखेड़ी (गरोठ), गोविन्द सिंह निवासी भामखेडी(गरोठ), बालू सिंह निवासी भामखेड़ी(गरोठ) और पिकअप चालक सूरजमल प्रजापति, निवासी सरकनिया थाना, भवानी मंडी( राजस्थान) की म्रत्यु हो गई है. जबकि पिकअप में सवार एक अन्य व्यक्ति संतोष कुमार जैन घायल हो गया है.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आपसी विवाद के चलते देवर ने भाभी का गला घोंट दिया. उसकी वहीं मौत हो गई. बताया जाता है कि यहां हर दिन किसी न किसी बात पर सास-बहू का झगड़ा होता था. देवर मां के साथ विवाद होने पर आक्रोशित हो गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. कोण्डागांव में केशकाल घाट में मेगा जाम की हालत है. अभी तह वहां से ट्रेलर नहीं हट सका है. यहां रात से रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर जाम लग रहा है.

बड़वानी में उफनती नर्मदा नदी में युवक कूद गया. उसने कसरावद पुल से नदी में छलांग लगा दी. उस दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुल से युवक का वीडियो बनाया. लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की. लेकिन, हवा के दबाव की वजह से नाव रफ्तार नहीं पकड़ सकी. काफी दूर जाने का बाद भी युवक दिखाई नहीं दिया. युवक की नदी मे तलाश जारी है.

अधिक पढ़ें …

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments