Tricity Today | एआरटीओं ऑफिस में भरा बारिश का पानी
Noida News : नोएडा-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है। रविवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। दोपहर में नोएडा के कई अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे कई जगहों पर जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।
नोएडा में बारिश बनी आफत अलग-अलग क्षेत्रों में जलभराव.@noida_authority #Noida pic.twitter.com/QsAn69DARb
— Tricity Today (@tricitytoday) August 11, 2024
हर तरफ जलभराव
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। इससे सड़कें तालाब बन गईं। सेक्टरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जलभराव हो गया। नोएडा में एनएच-9, सेक्टर-14 चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर, सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-57 लेबर चौक, सेक्टर-66 मामूरा, सेक्टर 61, सेक्टर 37, सेक्टर-18 जीआईपी अंडरपास, सेक्टर-37 के आसपास की सड़कों पर जलभराव हो गया। नोएडा प्राधिकरण के आसपास बारिश का पानी भर गया। कई सरकारी ऑफिसों में पानी भर गया। नोएडा का एआरटीओं ऑफिस में तो घुटनों तक पानी भर गया। बारिश के रूकने के बाद धीरे-धीरे जलभराव कम हो पाया।
Noida :
एआरटीओ कार्यालय में बारिश का पानी भरा@noida_authority #Noida pic.twitter.com/xrz0tzHKHL
— Tricity Today (@tricitytoday) August 11, 2024
फोटो और वीडियो वायरल
वहीं, नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों के जलभराव की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर जलभराव की फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए प्राधिकरण को खरी-खोटी सुनाते रहे।
वाहनों के पहिए थमे, बिजली हुई गुल
बारिश के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा में वाहनों के पहिए थम गए। हालांकि सभी मुख्य सड़कों पर जाम को नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस जुटी रही। नोएडा में करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। वहीं, लोकल फॉल्ट के कारण भी परेशानी बढ़ गई।
जमकर बरस रहे बादल
मौसम विभाग के रविवार दोपहर अगले कुछ घंटों में एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 अगस्त को दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में तेज बारिश की संभावना है। पिछले करीब एक सप्ताह तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा।