Thursday, September 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबा सलमा सुल्तान हत्याकांड: मुख्य आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत

कोरबा सलमा सुल्तान हत्याकांड: मुख्य आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत

उमेश मौर्य

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कोरबा के चर्चित सलमा सुल्ताना हत्याकांड के आरोपी मधुर साहू को जमानत दे दी है. हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की सुनवाई के बाद पेश किए गए साक्ष्य आरोपी के खिलाफ पर्याप्त नहीं होने पर जमानत दी. दरसअल, कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र की रहने वाली न्यूज एंकर सलमा सुल्तान रहस्यमयी ढंग से 2018 में लापता हुई थी. इसके 2 महीने बाद सलमा के परिजनों ने कुसमुंडा पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच और तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था.

घटना को पूरे 5 साल गुजर गए, लेकिन सलमा का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच सलमा के फ्रेंड और जिम संचालक बिलासपुर के रहने वाले  मधुर साहू के साथ सलमा के प्रेम संबंध की जानकारी पुलिस को मिली.

पुलिस को मिला था कंकाल

पुलिस को पता चला कि मधुर बिलासपुर से आकर कोरबा में जिम चला रहा था. साथ ही उसकी जान पहचान सलमा से भी थी. इसके बाद पुलिस ने मधुर की नौकरानी से पूछताछ की तो उसने  पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए बताया कि सलमा की हत्या 2018 में की गई थी. इस हत्याकांड में सलमा का दोस्त जिम संचालक सहित कुछ जूसरे युवक भी शामिल थे. पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ें: Swine Flu in Bilaspur: मलेरिया, डायरिया के बाद अब स्वाइन फ्लू का खतरा, बिलासपुर में फिर एक मरीज की मौत

फिर कड़ाई से पूछताछ में संदेहियों ने सलमा की हत्या कर उसके शव को कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित भवानी मंदिर के पास दफनाने की बात कबूल की थी. घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी जिम संचालक फरार हो गया था. जून महीने में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिस जगह पर सलमा को दफनाया गया अब उस जगह पर फोरलेन सड़क बन गई है. पुलिस ने शव निकालने के लिए कोर्ट से परमिशन लिया.  फिर खुदाई कर कंकाल को निकालकर DNA के लिए भेजा गया था.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Korba news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments