जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मालखरौदा इलाके के मुक्ता इलाके में अज्ञात शख्स ने पति और पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. घटना मंगलवार देर रात को हुई. गांव के रहने वाले मगन गबेल और उसकी पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थियों में घर में मिला है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. आस-पास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मालखरौदा इलाके के मुक्ता गांव में डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश पटेल बताया कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी. पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो दोनों शव की पहचान मगन गबेल और बुधवार बाई पति-पत्नी के रूप में हुआ है. पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक टीम गांव में पहुंच गई है और मामले की बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल यह घटना देर रात का बताया गया है. पहली नजर में हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव में कई चोट के गंभीर निशान गले और सिर पर मिले है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.
Tags: CG News, Chhattisgarh news, Crime News
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 13:13 IST