पानी में बहता हुआ शख्स
विस्तार
राजगढ़ जिले से निकलने वाली घोड़ा पछाड़ नदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति नदी के तेज बहाव के साथ बहता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उसकी जान बचा ली।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले से गुजरने वाली घोड़ा पछाड़ नदी शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर आ गई थी। पुलिया पर भी पानी था। इसके बाद भी अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरा। तेज बहाव के साथ बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उस व्यक्ति को बचा लिया।
यह भी बताया जा रहा है कि टोका गांव निवासी 55 वर्षीय गुलाब सिंह पिता भीमा अपने गांव की तरफ से ब्यावरा आ रहे थे। उनका संतुलन बिगड़ा और वे पानी में गिर गए और बहने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और पानी के तेज बहाव में बहने वाले अधेड़ उम्र के व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से ग्रामीणों की भी तारीफ की जा रही है।