Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में 15 हजार करोड़ का GST फर्जीवाड़ा : तीन के खिलाफ...

नोएडा में 15 हजार करोड़ का GST फर्जीवाड़ा : तीन के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, 3600 पन्नों में दर्ज है सबसे बड़ी धोखाधड़ी

Google Image | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी




Noida News : पूरे देश भर में 3 हजार से अधिक फर्जी कंपनियां बनाकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के मामले में नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने तीन अरबपति पति-पत्नी और उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस का दावा है कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 3600 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।  चार्जशीट में तीनों आरोपियों पर फर्जी कंपनियों से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकारी राजस्व को चूना लगाने का आरोप है। इस मामले में अभी जांच जारी है।

एक ही परिवार के सदस्य हैं तीनों आरोपी 

पुलिस ने जीएसटी धोखाधड़ी मामले में दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी संजय ढींगरा, कनिका ढींगरा और बेटे मयंक ढींगरा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। तीनों फिलहाल जेल में हैं और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चार्जशीट में तीनों की फर्जी कंपनियों की जानकारी और जिन खातों में ठगी की गई, उनका ब्योरा है। इस मामले में अब तक 46 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और 49 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

किसी भी आरोपी को नहीं मिली जमानत 

इस मामले में अभी तक किसी को जमानत नहीं मिली है। नोएडा पुलिस ने जून 2023 में जीएसटी फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया था। इसमें खुलासा हुआ था कि कई अरबपति कारोबारी फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस फर्जीवाड़े का देशभर में नेटवर्क है।

दो आरोपियों की संपत्ति जब्त

जीएसटी फर्जीवाड़े के मामले में कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने रविवार को दिल्ली के वजीराबाद निवासी पुनीत और रोहिणी निवासी संजय गर्ग की संपत्ति जब्त की। रविवार सुबह पुलिस टीम दिल्ली पहुंची और फरार दोनों आरोपियों के घर को सीज कर सामान थाने ले आई। पुलिस ने जब्त संपत्ति की कीमत करीब 50 लाख आंकी है। इस मामले में अभी भी कई आरोपी पुलिस की रडार पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments