Google Photo | Symbolic Photo
Noida News : नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र में पति-पत्नी से मारपीट कर सोने की चेन लूटने की घटना सामने आई है। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बाद भी मामले में सुनवाई नहीं की। जिसके बाद पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।
लाखों रुपये की है चेन
पुलिस को दी शिकायत रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव इलाहाबाद नवासी सचिन, नागेंद्र और आजाद ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आई पीड़ित की पत्नी और भाई को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी के गले लाखों रुपये की सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना पुरानी है। कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।