Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़गुना में 2 युवकों के साथ दरिंदगी, सांप के काटने से 2...

गुना में 2 युवकों के साथ दरिंदगी, सांप के काटने से 2 बच्चों की मौत, मचा कोहराम

MP-Chhattisgarh News LIVE Updates: मध्य प्रदेश के गुना जिले में क्राइम सिर चढ़कर बोल रहा है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का डर ही नहीं रहा. खुद कानून हाथ में लेकर सजा देते हैं. उसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर देते हैं. बदमाशों ने गुना में भी दहशत फैलाने की कोशिश की है. उन्होंने दो व्यक्तियो को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की. बदमाशों ने व्यक्ति के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, वीडियो दूधई गांव का है. वीडियो में कुछ दबंग दो व्यक्तियों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. व्यक्ति उनसे रहम की गुहार लगा रहा है. यह मारपीट किस मामले में की जा रही है, इसकी वजह क्या है. यह पुलिस की जांच के बाद पता चलेगा.

छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव में जहरीले सांप के काटने से दो बच्चों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे मां के साथ सो रहे थे. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में मातम पसर गया है. घटना छुरिया थाना के दामाबंजारी गांव की है. वहीं, दूसरी ओर राजनांदगाव में ही दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. युवकों की बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक. इस हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह घटना डोंगरगाव थाना के मोहड़ गांव का है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज विधानसभा का घेराव करेगी. कांग्रेस का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. इस मुद्दे पर बड़ा प्रदर्शन होगा. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अगुवाई में ये प्रदर्शन होगा. इसके लिए सचिन सुबह 9 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे विधानसभा घेराव में शामिल होंगे. उनके साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी प्रदर्शन में शामिल होंगे. कांग्रेस कोशिश कर रही है कि इस प्रदर्शन में 25 हजार कार्यकर्ता आ जाएं.

अधिक पढ़ें …

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments