Thursday, February 13, 2025
Homeमध्यप्रदेशSeoni: उफनते नाले को देख पेड़ पर चढ़े दंपति, एसडीईआरएफ टीम ने...

Seoni: उफनते नाले को देख पेड़ पर चढ़े दंपति, एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बचाया, बाइक सहित नाले में बहा युवक


प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जिले में अति बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बारिश के चलते बंडोल थाना अंतर्गत मुआरी-खापा गांव के खेत में काम कर रहे पति-पत्नी घर वापस लौटने के दौरान नाले में आई बाढ़ में फंस गए। जान बचाने एक पेड़ पर चढे पति-पत्नी को एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू करके बचाया। इसके साथ ही एक युवक उफनते नाले को पार करते समय पानी में बह गया। 

Trending Videos

बाढ़ में पति-पत्नी के फंसे होने की जानकारी मिलने पर एसडीईआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और नाले के तेज बहाव में मोटर बोट को उतारकर पेड़ पर फंसे सवितलाल (45) व उसकी पत्नी संतोषी भलावी (40) को सुरक्षित बचा लिया। 

भू-अभिलेख अधीक्षक शनिशाह परतेती ने बताया कि अतिवृष्टि के दौरान उफनाते नदी-नालों को पार करने का जोखिम आमजन ना उठाएं। नदी किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर जाकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। परतेती ने बताया कि कन्हान पिपरिया में बाढ़ में कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है, टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

युवक का नही मिला सुराग

जिले के बरघाट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब छह बजे तेज वर्षा से उफान पर आए नाला को पार करते समय एक बाइक सवार बाइक समेत बह गया। सूचना मिलते ही बरघाट पुलिस के साथ होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैश ने बताया है कि धपारा-पौनार मार्ग पर पड़ने वाला नाला जोरदार वर्षा के कारण उफान पर है, इसके बावजूद लालपुर गांव निवासी मदन पुत्र प्रहलाद तुरकर (36) बाइक से नाला पार कर रहा था, इस दौरान वह पानी के तेज बहाव के कारण बाइक समेत बह गया। थाना प्रभारी ने बताया है कि उसकी तलाश की जा रही लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments