Google Image | सेक्टर-90 स्थित भूटानी अल्फाथुम बिल्डिंग
Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-90 स्थित भूटानी अल्फाथम बिल्डिंग में सोमवार शाम को हड़कंप मच गया। एक युवक ने बिल्डिंग की 27वीं मंजिल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-90 स्थित भूटानी अल्फाथम बिल्डिंग में सोमवार को एक युवक पहुंचा। वह लिफ्ट से बिल्डिंग की 27वीं मंजिल पर पहुंचा और ऊपर से छलांग लगा दी। घटना के बाद बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची घायल युवक को नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में मृतक की पहचान राज वर्मा पुत्र जयसिंह निवासी एन 32 बम्होरी कला ,जिला महोबा के रूप में हुई है। वह वर्तमान उत्तम नगर दिल्ली में रह रहा था। घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवक पहले डिलीवरी बॉय का काम करता था। पिछले काफी समय वह कुछ काम नहीं कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से घरेलू कलह के चलते परेशान चल रहा था। जिसके बाद युवक ने सुसाइड कर लिया।