Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक बिल्डिंग के पास खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई
मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। वहीं, स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान हो सके।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। मृतक के बाएं हाथ पर उत्तम लिखा हुआ है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल पाएगा।