(आकाश शुक्ला), रायपुर. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के लिए अतिरिक्त न्यायालय, और तहसीलदार, नायब तहसीलदार के पद सृजित किए जाएंगे. जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस में 1889 पदों की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा राज्य में साइबर क्राइम रोकने 4 साइबर थाना खुलेंगे. साथ ही, पांच नए महिला थाना खोले जाएंगे. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया है. राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि की जाएगी.
नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है. ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन किया जाएगा. अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि लैब टेक्नीशियन के 375 पद सृजित होंगे. 15 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे. आयुर्वेद कॉलेज खुलेंगे. भूमिहीन किसानों के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट है. मजदूरों के लिए श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड़ रुपये का प्रावधान है. 23 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने पेंशन के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. नई उद्योग नीति जारी करेंगे.
संगीत महाविद्यालय बनाया जाएगा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक साइंस की प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी. नवा रायपुर में अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा. पिपरिया में नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा. राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
जनता पर कोई नया कर नहीं
मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़ रुपये का बजट है. मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी. 2023-24 में कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है. करो की दर में भी कोई वृद्धि नहीं की है. 2024 25 का बजट अनुमान 1,47,500 करोड़ है. पिछले पांच वर्षों में बजट की वृद्धि 8 प्रतिशत थी. पिछले साल की तुलना में इस बार बजट 22 प्रतिशत अधिक है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 13:49 IST