पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के हरदा में मंगलवार को हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे से पकड़ा गया। आरोपी राजेश अग्रवाल और सौमेश अग्रवाल भागने का प्रयास कर रहे थे।
बता दें कि मंगलवार को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण बलास्ट ने पूरे हरदा क्षेत्र को हिलाकर रख दिया था। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। घायलों का प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर से पकड़े गए राजेश अग्रवाल और सौमेश अग्रवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए हरदा एसपी संजीव कंचन ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 308 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों से उनके साथी रफीक खान के संबंध में पूछताछ कर रही है।