Saturday, July 27, 2024
Homeमध्यप्रदेशRatlam: डॉ. मोहन यादव का चला चाबुक, अब किसानों को गाली देने...

Ratlam: डॉ. मोहन यादव का चला चाबुक, अब किसानों को गाली देने वाले जावरा एसडीएम को हटाया


जावरा एसडीएम ने दी गालियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किसानों को गाली देने वाले रतलाम के जावरा एसडीएम अनिल भाना को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यालय से अटैच कर दिया है। यादव ने कहा कि सुशासन हमारा मूल मंत्र है। मध्य प्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दरअसल, मामला रतलाम से नीमच तक रेलवे के दोहरीकरण समेत अन्य निर्माण कार्यों से जुड़ा है। दोहरीकरण के कार्य के लिए रेलवे ने कुछ किसानों को मुआवजा देकर उनकी जमीन अधिग्रहित की है। कई किसान मुआवजे से संतुष्ट नहीं है। वे विरोध कर रहे हैं और रेलवे के निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हाल ही में रतलाम जिले में जावरा के एसडीएम अनिल भाना किसानों के साथ गाली-गलौज करते नजर आए थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। ज्यादा मुआवजे और अंडर-पास की मांग को लेकर किसानों ने रेलवे का निर्माण रुकवा दिया था। इस पर किसानों से चर्चा करने एसडीएम भाना पहुंचे थे। किसानों को समझाने के दौरान विवाद हो गया और एसडीएम ने गाली-गलौज की। इस दौरान किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। सुशासन हमारा मूल मंत्र हैं। मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

गाली देते सुने गए एसडीएम

वायरल वीडियो में जावरा एसडीएम अनिल भाना किसानों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। किसान उनसे कह रहे हैं साहब, गलत शब्द मत बोलो प्यार-मोहब्बत से बात करो। इस पर एसडीएम किसानों से कह रहे हैं कि मेरे से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो। गालियां तो पच्चीस दूंगा। लेना हो तो लो नहीं तो जाओ। *%^&^ तुम्हारी, चलो रे ए भाटी जी, जाओ ले लेंगे जमीन इनसे। तुम चिंता मत करो। फिर जाते-जाते भी उन्होंने और गालियां दी।  

भाना का स्पष्टीकरण

मामले में एसडीएम अनिल भाना का कहना है कि मैंने किसी को गालियां नहीं दी। मैं रेलवे के अमले के साथ किसानों को समझाने गया था तो किसान अपशब्द कहने लगे। वीडियो बाद में बनाया गया है, उसके पहले किसान अपशब्द कह रहे थे। रतलाम कलेक्टर भास्कर लक्षकार के मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एसडीएम अनिल भाना से स्पष्टीकरण मांगा है और एडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments