Friday, October 18, 2024
Homeमध्यप्रदेशPandhurna: बकरी का चारा लेने निकले व्यक्ति का खेत में मिला शव,...

Pandhurna: बकरी का चारा लेने निकले व्यक्ति का खेत में मिला शव, मुंह समेत शरीर पर मिले जानवर के पंजे के निशान


खेत में मिला व्यक्ति का शव।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


पांढुर्णा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजोला कला गांव में उस वक्त दहशत का माहौल बना गया, जब गांव के खेतों में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के मुंह समेत शरीर के अनेक हिस्सों पर भालू के पंजे के निशान थे।

स्थानीय लोगों ने भालू के शिकार किए जाने की आशंका जताई है। मृतक कि पहचान प्रमोद पिता मधुकर नहारे उम्र 35 वर्ष निवासी राजोरा कला के रूप में हुई है। ग्रामीणों अनुसार प्रमोद रविवार सुबह खेत तरफ बकरी के चारे के लिए घर से निकला था। देर रात घर नहीं पहुंचने पर सोमवार सुबह परिवार वालों एवम अन्य लोगों ने आस-पास से लगे क्षेत्र में प्रमोद को ढूंढने पर वह मृत अवस्था में पाया गया।

घटना कि सूचना मिलते ही वन विभाग एवम थाना पांढुर्णा कि मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments