Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़अपने सपनों का घर पाने का सुनहरा मौका, मात्र 3.25 लाख में...

अपने सपनों का घर पाने का सुनहरा मौका, मात्र 3.25 लाख में मिलेगा फ्लैट…

अनूप पासवान/कोरबा. जिन लोगों के पास खुद का मकान नहीं है, उन्हें अपने सपनों का घर लेने का बेहतर अवसर मिल रहा है. नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 986 नवनिर्मित (फ्लैट) का आबंटन पात्र लोगों को किया जाएगा. निगम ने इसके लिए 26 फरवरी तक मकान लेने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं. कोरबा जिले में शहर से लगे दादरखुर्द के समीप स्थित विशाल आवासीय कालोनी में ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर में बने फ्लैट 1Bhk के हैं.

नगर पालिक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस अंतर्गत दादरखुर्द बस्ती के समीप 2784 आवास गृहों (फ्लैट) का निर्माण कराया गया है. 2784 आवासगृहों की उक्त विशाल आवासीय कालोनी में सड़क, नाली, पानी, बिजली सहित विविध मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इसके साथ ही कालोनी में उद्यान व सामुदायिक भवन जैसी सुविधाओं पर भी काम किया जाएगा. इस आवासीय कॉलोनी में पूर्व में 174 आवास गृह पात्र हितग्राहियों को आवंटित कर दिए गए थे. अब फिर से 986 आवास गृहों का आवंटन निगम करने जा रहा है. इसके लिए निगम द्वारा 26 फरवरी तक इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे गए हैं. मकान लेने के इच्छुक व्यक्ति सम्पूर्ण रूप से भरे हुए अपने आवेदन निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित पी.एम.ए.वाई. शाखा में जमा करा सकते हैं. आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त करने हेतु संबंधित व्यक्ति को 100 रुपये का शुल्क निगम कोष जमा करना होगा और साकेत भवन के द्वितीय तल स्थित कक्ष क्रमांक 322 से आवेदन पत्र करना होगा.

यह भी पढ़ें- 1988 में ससुर ने दामाद को लिखी थी चिट्ठी, अब हो रही वायरल, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

3.25 लाख रुपये में मिलेगा 1 BHK फ्लैट
इस आवासीय कॉलोनी में केवल 3 लाख 25 हजार रूपये में वन बी.एच.के. फ्लैट जिसका कारपेट एरिया 327.64 वर्ग फीट है, लोगों को प्राप्त होगा. इस राशि को आसान मासिक किश्तों में चुकाई जा सकती है. जिन फ्लैटों का आवंटन अभी किया जा रहा है, उनमें ग्राउंड फ्लोर में 170 फ्लैट, फर्स्ट फ्लोर में 272 फ्लैट, सेकंड फ्लोर में 272 फ्लैट और थर्ड फ्लोर में 272 फ्लैट है.

Tags: Chhattisagrh news, House, Korba news, Local18, PM Awas Yojana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments